The Indian Navy on Saturday carried out a maiden exercise of slithering down from a helicopter with explosive-sniffing dogs. A video of the exercise was also shared on the official Twitter account of Chief PRO Mumbai, Directorate of Public Relations, Ministry of Defence.Watch video,
एक वीडियो को ट्विटर पर पीआरओ डिफेंस, मुंबई के आधिकारिक अकाउंट से शेयर किया गया है. इसमें नौसैनिकों के साथ दो स्निफर डॉग मिंकी और मुक्ति भी हैं. एक मॉकड्रिल के दौरान नौसैनिक नीलम नामक एक समुद्री जहाज के ऊपर हेलीकॉप्टर से पहुंचते हैं. ड्रिल के अनुसार उन्हें उसमें बम होने की खबर मिली है. वे उसे निष्क्रिय करने पहुंचे हैं. इस दौरान वे अपने साथ दोनों स्निफर डॉग को भी लेकर नीचे उतरते दिखाई दे रहे हैं. ये वीडियो देखिए
#Ranbankure #IndianNavy #SeaVigil